
लाहौल की दो पंचायतें मयाड़ वैली की दुर्गम टिंगरेट और चिमरेट पंचायतें हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा से जुड़ गई हैं। यहां अब बिना फोन नेटवर्क ही सेटेलाइट के जरिए लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी। बीडीओ केलांग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों पंचायत घरों में वीसेट इंटरनेट सेवा शुरू कर दिया है।
दूरभाष, इंटरनेट, बिजली और सड़क की दृष्टि से मयाड़ घाटी लाहौल का सबसे दुर्गम और पिछड़ा इलाका है। यहां इंटरनेट तो दूर टेलीफोन सेवा भी सुचारु नहीं होती। इंटरनेट सुविधा के लिए लोगों को उदयपुर या फिर जिला मुख्यालय केलांग का रुख करना पड़ता है।
लेकिन अब ब्रॉडबैंड लिमिटेड ने टिंगरेट और चिमरेट पंचायत घरों को वीसेट के जरिए संचालित हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा शुरू कर दी है। पंचायतों के अलावा स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे भी जरूरत के समय इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। दुर्गम इलाके में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू करने पर मयाड़ घाटी की जनता ने कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का आभार जताया है।
loading...
loading...
No comments:
Post a Comment